वैशाली: वैशाली के लाल प्रमोद भगत ने एशियन पैरा गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर देश के साथ-साथ बिहार का भी नाम रोशन किया है. अपनी इस उपलब्धि के बाद प्रमोद ने अपनी मां को वीडियो कॉल कर खुशिया साझा की. इस दौरान प्रमोद अपने स्थानीय भाषा में मां से बात कर रहे थे. वीडियो कॉल के दौरान अपनी मां को चीन की झलक भी दिखाई.
मां-बेटे की बातचीत सुनकर पिता गदगद हो गयाः बातचीत के दौरान प्रमोद ने अपनी मां को बताया कि वह दिल्ली आनेवाला है. वहां से अपने आगे का कार्यक्रम तय करेंगे. उसके दिल्ली आने की बात सुनकर उसकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसकी मां मालती देवी ने प्रमोद से पूछ लिया अगर उन्हें भी दिल्ली आना है तो पहले बता दो ताकि आने में सुविधा हो. प्रमोद भगत अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे और उनके पिता रामा भगत मां-बेटे की बातचीत सुनकर गदगद हो रहे थे.
"मुझे जब जानकारी मिली थी में प्रमोद ने तीन मेडल जीता है, जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल है तो इसके बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है. मुझे बेहद खुशी है कि मेरा लड़का देश और विदेश जाकर लगातार चैंपियन हो रहा है"- रामा भगत, प्रमोद भगत के पिता
"मेरे बेटे ने पैरा एशियाई में तीन मेडल जीतकर गौरवान्वित किया है. उन्हें उम्मीद है कि 2024 में भी प्रमोद कई गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम और भी रौशन करेंगे" -मालती देवी, प्रमोद भगत की मां
उड़ीसा के लिए खेलता हैः प्रमोद भगत उड़ीसा के लिए पैरा बैडमिंटन खेलते हैं. वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के दिग्घी सुभई का स्थायी निवासी है. प्रमोद भगत का घर छठ पोखर के किनारे है. प्रमोद भगत के पिता राम भगत और मां मालती देवी दोनों ही बेहद साधारण परिवार से हैं. लेकिन, प्रमोद की उपलब्धि ने इस साधारण परिवार को असाधारण बना दिया है. प्रमोद तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर आता है. उसका छोटा भाई शेखर भगत, प्रमोद भगत के साथ रहकर उनका भरपूर साथ देता है.