बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली की सड़क पर अचानक हेलमेट पहनकर बाइक चलाते दिखें युवा, ये है वजह - etv bharat news

वैशाली जिले के भौजपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर एएसआई के द्वारा जागरुकता अभियान (ASI started road awareness) चलाया जा रहा है. जिसके तहत बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को सड़क पर ही उठक-बैठक करवा कर चालान काट रहे हैं. लेकिन युवाओं में अब इसका खौफ दिख रहा है. युवा उठक-बैठक और सोशल मीडिया पर वायरल होने के डर से हेलमेट लगाकर सड़क पर निकल रहे हैं.

सड़क पर अचानक हेलमेट पहनकर बाइक चलाते दिखें युवा
सड़क पर अचानक हेलमेट पहनकर बाइक चलाते दिखें युवा

By

Published : Nov 27, 2022, 9:13 AM IST

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में इनदिनों लोग अचानक से सड़कों पर बाइक चलाते हुए हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले में नगर थाना के एक एएसआई के द्वारा जागरुकता अभियान (ASI started road awareness campaign) चलाए जाने के बाद लोगों में इसका फायदा दिख रहा है. गौरतलब है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोग हेलमेट पहनकर बाइक चलाए इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार मिलकर काम कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से जहां लोगों को जागरूक किया जाता है. वहीं पुलिस प्रशासन चालान काटकर और पैसे वसूलकर लोगों को सुधारने का प्रयास करती है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत: 'सिर पर हेलमेट नहीं, चले ट्रैफिक नियम सिखाने'

जागरुकता अभियान का दिख रहा है फायदा:प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए अक्सर कई अभियान चलाए जाते हैं. जिसका लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है. लेकिन नगर थाना के एक एएसआई के द्वारा लोगों को सुधारने के लिए उठक बैठक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस उठक बैठक कार्यक्रम के बाद इसका फायदा भी देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम के बाद लोग हेलमेट पहन कर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवा वर्ग के लड़के बाइक चलाते समय हेलमेट के बदले चालान देकर निकल जाते थे. लेकिन पुलिस के द्वारा चलाए गए उठक बैठक कार्यक्रम के बाद युवा प्रतिष्ठा बचाने के लिए हेलमेट पहनकर चल रहे हैं. युवाओ को डर है कि कहीं कोई उसका उठक-बैठक करते हुए वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल न कर दें.

एसआई पढ़ा रहे हैं उठक-बैठक का पाठ :इन दिनों नगर थाना के एसआई रामचंद्र बाबू बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे युवाओं को उठक-बैठक का पाठ पढ़ा रहे हैं. एएसआई युवाओं को सोशल मीडिया का भय दिखाकर कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्हें पता है कि सोशल मीडिया के जमाने में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले किस बात से डरेंगे, वो क्या सोचते हैं. यही कारण है कि चौक चौराहे पर जैसे ही कोई युवक बगैर हेलमेट के दिखता है. रामचंद्र बाबू उससे वहीं पर सजा के तौर पर उठक-बैठक करवाना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक उठक बैठक का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो नगर थाना क्षेत्र के राम बालक चौक का है. जहां बगैर हेलमेट के दिख रहे लोगों से एसआई रामचंद्र बाबू उठक बैठक करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अनोखा हेलमेट, बिना पहने न तो बाइक स्टार्ट होगी न ही ओवरलोडिंग कर पायेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details