बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली के रहनेवाले सेना जवान की अमृतसर में गोली लगने से मौत, 3 माह बाद होने वाले थे रिटायर

वैशाली निवासी सेना के जवान की अमृतसर में गोली लगने से मौत हो (Army jawan dies after being shot in Amritsar) गयी. वो 3 महीने बाद रिटायर होने वाले थे. गोली लगने से 2 घंटे पहले ही घरवालों से उनकी बात हुई थी. गोली लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजनों में कोहराम मचा है.

सेना के जवान संजय कुमार
सेना के जवान संजय कुमार

By

Published : Dec 10, 2022, 3:14 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिलेके रहने वाले सेना के जवान संजय कुमार की अमृतसर में (Army soldier of Vaishali died in Amritsar ) ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. शुक्रवार को वो ड्यूटी पर थे तभी यह घटना घटी. गोली लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. संजय कुमार थल सेना में नायक सूबेदार के पद पर पदस्थापित थे. उनकी उम्र 50 वर्ष बतायी जा रही है. वो तीन महीने बाद ही रिटायर होने वाले थे. वैशाली के महनार नगर के वार्ड संख्या 9 माली टोली स्थित उनके घर पर मातम पसरा है.

रोते बिलखते परिजन.

इसे भी पढ़ेंःहाजीपुर में पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन माह बाद होने वाली थी शादी

परिजनों काे रो रोकर बुरा हालः परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे संजय कुमार से फोन पर उनकी बात हुई थी. 2 घंटे बाद ही उनकी मौत की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि संजय कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान गोली लगने से हुई है. उनके पार्थिव शरीर को सेना ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी कविता देवी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. संजय कुमार तीन भाई में सबसे बड़े थे. उनका एक भाई गुड्डू कुमार कश्मीर में सेना में ही पदस्थापित है. संजय कुमार तीन बेटियां और एक पुत्र है.

इसे भी पढ़ेंः 22वीं पासिंग आउट परेड: गया OTA से देश को मिले 69 जांबाज सैन्य अफसर

रिटायरमेंट की कर रहे थे तैयारीः संजय कुमार 1999 में थल सेना में भर्ती हुए थे. 3 महीने बाद फरवरी में ही वह सेवानिवृत्त होकर घर आने वाले थे. रिटायरमेंट के बाद घर पर परिवार के समय बिताने की तैयारी कर रहे थे. संजय कुमार के घर वालों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद वह अपने गांव अपने परिवार के साथ रहकर समय बिताने वाले थे. उन्होंने अपनी बेटियों को और अपने बेटे को समय देने का वादा किया था. घर के सदस्य उनकी रिटायरमेंट को लेकर काफी खुश थे. उनका कहना था कि वह सभी इस बात से खुश है कि 3 महीने बाद संजय कुमार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा हो नहीं सका और रिटायरमेंट के 3 महीने पहले गोली लगने से उनकी मौत हो गई जिससे घर परिवार सहित पूरा गांव माताम में डूब गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details