वैशाली:गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में सादुल्लापुर पीएनबी बैंक में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की वारदात में 19 लाख 35 हजार रुपये उड़ा लिए. इस दौरान हमले में 2 बैंक कर्मी भी घायल हो गया.
वैशाली: PNB बैंक से 19 लाख 33 हजार रुपये की लूट, हमले में 2 बैंक कर्मी घायल - वैशाली पुलिस
वैशाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसके आधार पर पुलिस जांच करेगी. पुलिस ने नकाबपोश अपराधियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
पीएनबी बैंक में लूट
पीएनबी बैंक में लूट
बताया जा रहा है कि लगभग 19 लाख 35 हजार 550 रुपये की लूट हुई है. 4 नकाबपोश अपराधियों ने इस लटू की घटना को अंजाम दिया है. वैशाली एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि लूट की वारदात हुई है. इस घटना से एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
अपराधियों की तलाश जारी
घटनस्थल पर वैशाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसके आधार पर पुलिस जांच करेगी. पुलिस ने नकाबपोश अपराधियों की तलाशी के लिए अभियान शुरू कर दिया है.