बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: स्कूल में घुसकर शिक्षक की जमकर पिटाई, घटना की जांच में जुटी पुलिस - Miscreants Tried to burn teacher alive in Vaishali

बताया जाता है कि शिक्षक स्कूल पहुंच कर दरवाजा खोल ही रहे थे कि 4 युवकों ने अचानक शिक्षक सुनील कुमार पर हमला बोल दिया. शोर मचाने पर अपराधी फरार हो गए.

स्कूल में घुसकर असमाजिक तत्वों ने की शिक्षक की जमकर पिटा

By

Published : Aug 29, 2019, 8:36 PM IST

वैशाली: जिले के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 4 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने एक शिक्षक पर हमला बोल दिया. आरोप है कि बदमाशों ने शिक्षक को कमरे में बंद कर न सिर्फ जमकर पिटाई की, बल्कि मिट्टी का तेल छिड़ककर शिक्षक को जिंदा जलाने की भी कोशिश की.

पेश है रिपोर्ट
शोर मचाने पर भागे सभी बदमाशघटना के बारे में बताया जाता है कि शिक्षक स्कूल पहुंच कर दरवाजा खोल ही रहे थे कि 4 युवकों ने अचानक शिक्षक सुनील कुमार पर हमला बोल दिया. शोर मचाने के बाद मौके से सभी भाग गए, जिससे पीड़ित शिक्षक की जान बच गई. असामाजिक तत्वों के उपद्रव से स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचा है.
पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार

पुलिस ने शिक्षक को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले में वैशाली सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि दो दिन पहले बिजली बिल को लेकर शिक्षक सुनील कुमार और पावर सब स्टेशन बेलसर में मीटर रीडर और जेई के साथ बहस और मारपीट हुई थी. अब गुरुवार को स्कूल में शिक्षक के साथ मारपीट हुई है.

वैशाली सदर एसडीपीओ राघव दयाल
सभी बिंदुओं पर तफ्तीश जारीएसडीपीओ ने बताया कि शिक्षक और बिजली विभाग के कर्मचारियों की ओर से बेलसर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस पर जांच जारी है. हालांकि उन्होंने बताया कि मिट्टी तेल छिड़क कर शिक्षक को जलाने की कोशिश करने की पुष्टि फिलहाल स्कूल के दूसरे शिक्षकों ने नहीं की है. घटना के सभी बिंदुओं पर तफ्तीश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details