बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति को ऑफिस में नहीं मिली छुट्टी, सोनपुर मेला नहीं घुमाने से नाराज पत्नी ने पी ली जहर - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के वैशाली (Vaishali Ajab Gajab News ) में प्रसिद्ध सोनपुर मेला नहीं ले जाने से नाराज महिला ने पी आत्महत्या का प्रयास किया. आनन फानन में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. हलांकि परिजनों का कहना है कि महिला ने गलती के कीटनाशक दवा पी ली. पढ़ें पूरी खबर...

सोनपुर मेला नहीं घुमाने से नाराज पत्नी ने पी ली जहर
सोनपुर मेला नहीं घुमाने से नाराज पत्नी ने पी ली जहर

By

Published : Nov 25, 2022, 4:18 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में एक महिला ने इस कारण जहर पी ली कि उसका पति उसे प्रसिद्ध सोनपुर मेला (famous sonpur fair) मेला दिखाने नहीं ले गया. मामला हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का है. जहां जढुआ और गर्दनिया चौक के बीच के एक गांव की महिला ने जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास की. कारण यह था कि उसके पति ने सोनपुर मेला घुमाने का वादा तोड़ दिया. पति ने महिला के बार-बार जिद करने पर उसे मेला घुमाने का वादा किया था. लेकिन निजी कंपनी में काम करने के कारण छुट्टी नहीं मिली तो नाराज महिला ने कीड़ा मारने वाली दवा घोलकर पी ली. परिजनों ने आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज जल रहा है.

यह भी पढ़ेंःशिक्षक ने पहले नमाज पढ़ी फिर बंद कमरे में कर ली आत्महत्या, 27 को होने वाली थी दूसरी शादी

मेला जाने की जिद पर अड़ी हुई थीः परिजनों ने जब तबियत पूछी तो हाल बताने के बजाए वह अपने मेला जाने की जिद पर अड़ी हुई थी. उसने कहां की वह तब ही जीवित रहेगी जब उसे मेला घुमाया जाएगा. पति ने फिर सोनपुर मेला ले जाने के लिए सदर अस्पताल में वादा किया और तब पत्नी घर गई. पति ने कहा ठीक हो जाने के बाद मैं तुम्हें सोनपुर मेला घुमा दूंगा. सूचना पर नगर थाना के एसआई शैलेंद्र शर्मा मामले की छानबीन की. परिजनों ने बताया कि मेला नहीं घुमाने के कारण महिला ने कीड़ा मारने वाली दवा पी ली है. जब पुलिस ने मामला दर्ज के बारे में जानकारी मांगी तो परिजनों ने अपना बयान बदल दिया. कहा कि महिला भूलवश कीड़ा मारने वाली दवा पी ली.

"महिला मेला नहीं घूमने के कारण कीड़ा मारने वाली दवा पी ली थी. लेकिन इलाज के बाद महिला और परिजन मुकर गए उन्होंने कहा कि भूलवश पानी पीने के जगह कीड़ा मारने वाली दवा पी ली है."-शैलेंद्र शर्मा, एसआई, नगर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details