बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुकानदार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग - Shopkeeper's death case

मारपीट में घायल हुए दुकानदार की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर हाजीपुर सोनपुर मार्ग को जाम कर दिया है. इस दौरान लोगों ने रोड पर आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

Vaishali
रोड पर आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Sep 5, 2020, 9:40 PM IST

वैशाली:जिले के नगर थाना क्षेत्र के जोहरी बाजार के पास चाय और नाश्ता दुकानदार के साथ 2 दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने जमकर मारपीट की थी. शनिवार को नाश्ता दुकानदार शिवजी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाजीपुर सोनपुर रोड़ पर आगजनी कर रोड जाम कर घंटो यातायात को बाधित रखा.

दुकनादार से कुछ अज्ञात लोगों ने की थी मारपीट

स्थानीय लोगों के अनुसार बीते 2 दिन पहले रात में कुछ लोग शिवजी की दुकान पर आये और खाना खाया. इस दौरान पैसे मांगे जाने पर दुकानदार के साथ उन्होंने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आनन-फानन में शिवजी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां आज इलाज के दौरान उनकी की मौत हो गई.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

वहीं, आज मृतक का शव सड़क पर रखकर लोगों ने हाजीपुर सोनपुर मार्ग को जाम कर दिया. लोगों की मानें तो अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी अभी तक हो सकी है. स्थानीय लोगों ने हाजीपुर सोनपुर रोड पर आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details