वैशाली: शादी तो आपने बहुत सी देखी होंगी, लेकिन जब मंडप किसी थाने में सजे तो हैरत होगी. बिहार के वैशाली के बिदुपुर थाना में एक ऐसी शादी रचाई गई जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल वैशाली के बिदुपुर थाना में ही प्रेमी जोड़ी के शादी करने का मामला (Unique marriage of loving couple in Vaishali) सामने आया है. बताया गया कि 2 सालों तक लिविंग रिलेशनशिप में रहने के बाद किसी बात को लेकर प्रेमी जोड़े के बीच मनमुटाव हो गया था. लड़की थाने पहुंचकर पुलिस वालों से गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें :Vaishali Viral Video: हाथों में दो-दो पिस्तौल लिए युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिसकर्मियों ने विवाहिता को हमेशा मदद करने का दिया वचन:प्रभारी थाना अध्यक्ष रामाशंकर शाह ने बताया कि लड़का सहित उसके घरवालों को थाना तलब किया गया. दोनों पक्षों से बातचीत कर पुलिस ने न सिर्फ सुलह कराई बल्कि आपसी रजामंदी से दोनों की शादी करवा दी. इसमें पुलिस वाले ही बाराती बने और पुलिस वाले ही सराती बने. इस शादी के साक्षी बने पुलिसकर्मियों ने विवाहिता को हमेशा मदद करने का वचन भी दिया. छपरा के रहने वाले सूर्यभान कुमार उर्फ सूरज और बिदुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नेहा पूजा कुमारी के बीच 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान दोनों साथ भी रहने लगे.
दोनों में हो गया मनमुटाव:दोनों ने सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में शादी भी रचाई थी, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ और फिर दोनों अलग हो गए. लड़की ने लड़के को मनाने की भरसक प्रयास की, लेकिन लड़का मानने को तैयार नहीं था. जिसके बाद मजबूर लड़की थाने पहुंच गई और फिर पुलिस ने दो प्रेमी जोड़ों को ना सिर्फ मिलवाया बल्कि रजामंदी से उनकी शादी भी कराई.
"युवती आवेदन लेकर थाने पहुंची थी, लड़की ने बताया कि लड़का उसे धोखा देकर फरार है. जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी को भेज कर लड़का और उसके परिजनों को बुलाया गया. उन लोगों ने आपसी सहमति से शादी करने की बात कही. थाना कैंपस में स्थित मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई. लड़की को पुलिस की ओर से आश्वासन भी दिया गया कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर पुलिस उसकी मदद को हमेशा तैयार रहेगी."-रामाशंकर शाह, प्रभारी थानाध्यक्ष बिददुपुर