बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनामिका जैन को कविता पाठ करने से रोके जाने पर नित्यानंद राय ने सरकार को दी चेतावनी - नित्यानंद राय ने सरकार को चेतावनी दी

कवयित्री अनामिका जैन को सोनपुर मेला (Anamika Jain at Sonpur Mela) के मंच पर कथित रूप से कविता पाठ करने से रोके जाने पर राजनीति गरमा गयी है. सोशल मीडिया पर अनामिका जैन का वीडियो आने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सरकार को चेतावनी दी तो आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा, यह बिहार है यहां यह सब नहीं चलेगा.

अनामिका जैन
अनामिका जैन

By

Published : Nov 26, 2022, 7:35 PM IST

वैशाली: प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सरकार को चेतावनी दी तो आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा यह बिहार है यहां यह सब नहीं चलेगा. बता दें कि अनामिका जैन ने अपने वीडियो में आरोप लगाया है कि उन्हें सोनपुर मेले के मंच पर कविता पाठ करने से रोक (Anamika Jain stopped from reciting poetry) दिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में अनामिका जैन अंबर को कविता पाठ से रोका, कवयित्री बोली- 'नीतीश सरकार के इशारे पर..'

अनामिका जैन का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमायी.

बिहार सरकार को चेतावनीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. कुछ खास वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए सरकार जो कदम उठा रही है वह भारी पड़ेगा. नित्यानंद राय ने आगे कहा कि अनामिका जैन राष्ट्रभक्ति की कविता पढ़ती है. उन्हें सोनपुर मेले के मंच पर नहीं चढ़ने देना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला दुनिया प्रसिद्ध मेला है. सांस्कृतिक मेला है और वहां राष्ट्रभक्ति की कविता पढ़ने के लिए किसी कवि या कवयित्री को रोक दिया जाए आश्चर्यजनक बात है. इस तरह के घिनौने कार्य करने के लिए सरकार से जनता जवाब चाहती है.

बीजेपी का गुणगान करती हैं अनामिका जैनः महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि अनामिका जैन बीजेपी का गुणगान करती है, इसलिए जो भी हुआ है वह ठीक हुआ है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा संप्रदायिकता के खिलाफ कुछ कुछ बोलते रहती हैं. वह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. यह सब अब बिहार में नहीं चलेगा. जबकि सारण एडीएम और मेला के प्रभारी डॉ गगन ने बताया कि अनामिका जैन का कोई प्रोग्राम था ही नहीं. ना तो उनको आमंत्रण दिया गया था और ना ही उनके आने का प्रोग्राम था.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेले के मंच से राजा और रैंचो ने फोड़े हंसी का गुब्बारे, लोटपोट हुए दर्शक

"बिहार सरकार पर जो आरोप लग रहे हैं बिहार सरकार को शर्म करनी चाहिए. बिहार प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. किसी को खुश करने के लिए इस प्रकार के कदम उठा रही है जो आपत्तिजनक है. इसकी हम निंदा करते हैं. सरकार को चेतावनी देते हैं कि राष्ट्रभक्ति के ज्वार को रोकने की कोशिश की तो यह तूफान आपको बर्बाद कर देगी"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

"देखिए वह हमेशा सांप्रदायिकता के खिलाफ कुछ कुछ बोलते रहती हैं. भड़काऊ बात बिहार में नहीं चलने वाला है. यह शांतिपूर्ण सद्भाव वाला राज्य है. वह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं. यह सब नहीं चलेगा"- मुकेश रौशन, राजद विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details