वैशाली:देश का पहला अमृत भारत ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को मिला है. यह ट्रेन बहुत जल्द पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के रेल ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी. अपनी विशेष खासियतों की वजह से यह ट्रेन बेहद शानदार बताई जा रही है. सबसे बड़ी बात है कि वंदे भारत की तरह इसकी स्पीड तो होगी लेकिन किराया ज्यादा नहीं होगा. इसका किराया साधारण ट्रेनों की तरह ही होने वाला है. सबसे बड़ी बात है कि इसमें काफी टाइम की बचत होगी. बाकी कई फीचर का इसमें इस्तेमाल किया गया है. ये देश की पहली अमृत भारत ट्रेन है, जो सबके पहले बिहार आ रही है.
कई खासियतों से लैस है अमृत भारत ट्रेन:बताया जा रहा है कि यह ट्रेन झटका प्रूफ होगी, इसमें एक बोगी से दूसरे बोगी तक जाने में यात्रियों को ऐसा लगेगा जैसे वह कॉरिडोर से जा रहे हैं, इतना ही नहीं ट्रेन के अंदर गार्ड अनाउंस करता रहेगा. आने वाले स्टेशन से संबंधित जानकारी डिस्प्ले होती रहेगी. प्रत्येक यात्री के लिए चार्जिंग पॉइंट होगा. इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए इस ट्रेन में खास व्यवस्था की गई है, व्हीलचेयर सीधे सीट तक जाएगी और व्हीलचेयर लेकर दिव्यांग यात्री ट्रेन के शौचालय तक जा सकेंगे इस तरीके का इसका डिजाइन बनाया गया है.
हाजीपुर के रेल ट्रैक पर दौड़ेगीअमृत भारत ट्रेन:दरअसल हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे सभागार में इन दिनों रेल सप्ताह मनाया जा रहा है. रेल सप्ताह में शामिल होने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि बहुत जल्द एक नई अमृत भारत ट्रेन चलाने वाले है. बहुत जल्द पहली दो ट्रेन चलेगी, इसमें एक ट्रेन हाजीपुर रेलवे ट्रैक से चलेगी. यह एक अलग तरीके की ट्रेन है जिसमें आईसीएस कोच होंगे. जब कोई दुर्घटना होती है तो यह कोच एक के ऊपर एक चढ़ जाती है, जिससे ज्यादा क्षती नहीं होती है.