वैशाली: बिहार के वैशाली के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र (Hajipur Industrial Area) में अमोनिया गैस लीक (Ammonia gas leakage in Vaishali) हो जाने से अफरा-तफरी मच गई. वहां फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मचारी बदबूदार गैस से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा कि एक फूड मैनुफेक्चरिंग कंपनी का पाइन लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लीकेज हो रहा था. हालांकि, समय रहते पाइप लाइन का मरम्मत करा लिया गया. जिससे एक बड़ी घटना होते-होते बच गई.
यह भी पढ़ें:सिवान में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, 6 साल के मासूम समेत 7 लोग झुलसे
गैस रिसाव से मचा हड़कंप:क्षतिग्रस्त पाइप से अमोनिया गैस बेहद तेजी से रिसने लगा. गैस की तेज बदबू से काम कर रहे दर्जनों महिला और पुरुष कर्मी भागने लगे. आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगो ने तत्काल औधोगिक थाना और दमकल विभाग को फोन से मामले की सूचना दी. सूचना के चंद मिनटों बाद ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी. हालांकि, फैक्ट्री में एक एक्सपर्ट कर्मचारी के होने का फायदा हुआ और मरम्मत कर लीकेज को रोक दिया गया.
"पाइप लाइन में जो गैस था वह तो थोड़ा बहुत अभी निकलेगा. अभी स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है. काम हो रहा था इसी क्रम में मशीन का सिंगल पाइप टूट गया. मशीन का पहले सिंगल टूटा फिर वह गैस पाइप. जिसे ठीक कर लिया गया है. सभी लोग यहां के सही है, किसी को भी कोई परेशानी नहीं है"- दीप सिंह, फैक्ट्री कर्मचारी
"नियंत्रण में इलाके की स्थिति":पाइप रिपेयर करने वाले कर्मी दीप सिंह ने बताया की पाइप लाइन में जो गैस था, वह तो थोड़ा बहुत अभी निकलेगा. स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है. काम हो रहा था, इसी क्रम में मशीन का सिंगल पाइप टूट गया. जिसे ठीक करा लिया गया है. यहां सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी को भी कोई परेशानी नहीं है.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज से गैस रिसाव के दौरान अगलगी में दंपती समेत 4 की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
कितनी खतरनाक गैस है अमोनिया:अमोनिया एक तीक्ष्ण गंध वाली रंगहीन गैस होती है. ज्यादा मात्रा में अमोनिया सूंघने पर जान जा सकती है. हवा में अमोनिया की उच्च सांद्रता का एक्सपोजर नाक, गले और श्वास नली के जलने का कारण बनता है. यही नहीं केंद्रित अमोनिया समाधान जैसे औद्योगिक क्लीनर के साथ संपर्क त्वचा की जलन, स्थायी आंख क्षति या अंधापन सहित संक्षारक चोट का कारण बन सकता है.यदि अचानक अमोनिया वातावरण में फैल जाए तो आंख तथा चेहरे को काफी अधिक पानी से धोना चाहिए. अमोनिया जल में अति विलेय है. इसलिए चेहरे को जल से धोने से यह घुलकर अलग हो जाती है.