बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: धक्का देने के बाद भी चालू नहीं हुई एम्बुलेंस

जिले में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का एक उदाहरण हाजीपुर में देखने को मिला है. धक्का देने के बाद भी एक एम्बुलेंस चालू नहीं हुई. उसे स्टार्ट करने की सारी कोशिश बेकार गयी.

धक्का देने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं हुई चालू
धक्का देने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं हुई चालू

By

Published : May 23, 2021, 9:02 AM IST

वैशाली:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राज्य के करीब सभी अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवा दम तोड़ रही है. इसी कड़ी में शनिवार को हाजीपुर सदर अस्पताल में इसका एक उदाहरण देखने को मिला. एक एंबुलेंस को स्टार्ट करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी घंटों धक्का लगाते रहे लेकिन उनकी कोशिश बेकार गयी. खराब एंबुलेंस को दूसरे एंबुलेंस से रस्सियों से बांधकर खींचने की कोशिश भी कामयाब नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें : वैशाली : लालगंज में कालाबाजारी के लिए रखे गए 42 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

काफी देर चला एम्बुलेंस को खींचने का तमाशा
ये पूरा मामला हाजीपुर सदर अस्पताल का है. खटारा एम्बुलेंस को स्टार्ट करने के लिए एक के पीछे दूसरेएम्बुलेंसको बांधा गया. उसके बाद शुरू हुआ एम्बुलेंस को खींचने का तमाशा. लेकिन ये क्या, दो कदम खिसकने के बाद फिर रस्सी टूट गई.

देखें वीडियो

'क्या करें, एम्बुलेंस भी तो मशीन ही है, खराब हो गई. किसी तरह खींचकरगैराज में पहुंचाना था, सो इतनी मशक्कत करनी पड़ी':- इंद्रदेव रंजन, सिविल सर्जन वैशाली

इसे भी पढ़ें : हर निवाले के साथ 'डोज' देते रहे अधिकारी, सीएम से कहना- 'दोनों टाइम मिलता है बढ़िया खाना'

ABOUT THE AUTHOR

...view details