बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: ऐपवा की मांग- गुलनाज हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को दी जाए सजा - गुलनाज हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल

वैशाली में ऐपवा ने मांग की है कि गुलनाज हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे और निष्पक्ष तरीके से जांच करे.

vaishali
गुलनाज हत्याकांड

By

Published : Nov 17, 2020, 9:15 PM IST

वैशाली:अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा वैशाली जिले के देसरी में हुए गुलनाज हत्याकांड की निंदा की. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही स्पीडी ट्रायल कर सजा दी जाए और पीड़िता के परिवार को मुआवजा भी दिया जाए.

निष्पक्ष तरीके से जांच
ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे और निष्पक्ष तरीके से जांच करे. बिहार की एक बेटी के साथ छेड़खानी होती है और उसे जिंदा जला दिया जाता है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
घटना होने के लंबे समय के बाद भी पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की थी. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है. हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और थाना अध्यक्ष को निलंबित किया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो, महिला संगठन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. मीना तिवारी ने कहा कि 18 नवंबर को भी हम इस घटना की निंदा करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details