वैशाली:बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. पिछले दो दिनों में राज्य में कोरोना केस के मामले में भारी इजाफा हुआ है. वहीं, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर से जिले में लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है.
जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह ने 11 जुलाई से 16 जुलाई के बीच लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. ताकि बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर रोक लगाई जा सके. डीएम उदिता सिंह और प्रभारी एसपी पुष्कर आनंद ने संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे.