बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मछली पालन में बिहार बना आत्मनिर्भर, लाया गया चौर विकास का स्किम

Sonepur Mela 2023: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम ने एक साथ दो स्टॉल का उद्घाटन किया. उधर गाय खरीदने के लिए अनुदान राशि का भी वितरण किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 11:28 AM IST

पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अफाक आलम

वैशाली: बिहार के सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में पशुपालन व मत्स्य विभाग के एक साथ दो स्टॉल का उद्घाटन किया गया. बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अफाक आलम ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर मेले में विभागीय स्टॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान कई किसानों को गाय खरीदने के लिए अनुदान राशि का पत्र भी दिया गया. वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अफाक आलम ने बताया कि बिहार मत्स्य पालन में आत्मनिर्भर हो गया है. यहां बाहर से मछलियां नहीं आती, बाहर मछलियां भेजी जाती हैं. साथ ही सरकार अब चौर विकास का स्कीम लाई है, जिससे चौर की जो खाली पड़ी जमीन थी उसमें किसान मछली पालन करेंगे.

मेले में एक साथ दो स्टॉल का उद्घाटन: वहीं अंडा में भी काफी तेजी से विकास हुआ है. मंत्री अफाक आलम ने यह भी बताया कि मेले में लगे विभागीय स्टॉल पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. जो मेले में आने वाले किसानों के हर सवालों का जवाब देंगे. इसके अलावा मंत्री जी ने अभी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को क्या दिया जा रहा है विशेष राज्य का दर्जा मांगा जा रहा है, वह भी नहीं दिया जा रहा है. जो वादा किया गया था वह भी पूरा नहीं किया गया है.

महागठबंधन की बनेगी सरकार:मंत्री आफाक अहमद का मानना है कि रेस में सभी हैं लेकिन सरकार महागठबंधन की बनेगी. जब उनसे यह पूछा गया की राघोपुर में एक साथ 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत हुई तो उन्होंने इस पर जवाब दिया इस विषय में ज्यादा जानकारी ही नहीं है और एक्सीडेंटल घटना करार दिया. वहीं मुआवजा के सवाल पर भी गोल मटोल जवाब देकर बचते नजर आए.

"बिहार को क्या दिया जा रहा है विशेष राज्य का दर्जा मांगा जा रहा है वह नहीं दिया जा रहा है. बहुत लोगों से वादा था बेरोजगार को रोजगार देंगे कुछ भी पूरा नहीं किया केंद्र सरकार ने यह सभी लोग जानते हैं. दौड़ने के लिए सभी लोग रेस में है सभी लोग दौड़ेंगे लेकिन यहां महागठबंधन की सरकार बनेगी. अगर एक्सीडेंटल मौत हुआ हो या किसी इस तरह की घटना हुई हो तो जांच जो रिपोर्ट आएगी उस रिपोर्ट के अनुसार सरकार उसे देखेगी. सभी किसान को जागरुक कर रहे हैं. जो बाहर से हमारे यहां मछली आती थी बाहर से नहीं आती है अब हम लोग बाहर मछली भेजते हैं." -मो. आफाक आलम, मंत्री, पशु एवम मत्स्य संसाधन विभाग

Last Updated : Dec 14, 2023, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details