बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगदारी नहीं देने पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या, पहले भी हो चुका था हमला - Sdar SDPO Raghav Dayal On Vaishali Murder Case

बिहार के वैशाली (Vaishali Crime News) में अपराधियों ने सोये अवस्था में वकील के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक के पिता का कहना है कि पूर्व में भी हमारे बेटे से रंगदारी मांगी गई थी और नहीं देने पर हाथ पैर तोड़ दिया गया था, जो मामला न्यायालय में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Advocate son shot dead by criminals in Vaishali
Advocate son shot dead by criminals in Vaishali

By

Published : Mar 12, 2022, 5:36 PM IST

वैशाली: जिले के लालगंज में अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. निर्माणाधीन मकान में सोये अधिवक्ता पुत्र की गोली मारकर हत्या (Advocate Son Shot Dead By Criminals In Vaishali) कर दी गयी, जिससे इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की जानकारी अहले सुबह लोगों को हुई. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है. मृतक की पहचान जलालपुर गांव निवासी अधिवक्ता गणेश शुक्ला के बीस वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार (Murder In Vaishali ) के रूप में हुई है.

पढ़ें-VIDEO: गोली चलते ही दूर खड़ी महिलाएं भागी, कुत्ता भागा, जिसको लगा वह ऐसे कराहकर हुआ बेहोश

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल ( Sdar SDPO Raghav Dayal On Vaishali Murder Case), लालगंज थाना के एसआई सुनील कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के संदर्भ में जानकारी ली. मृतक के परिजन का कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर अपराधियों ने देर रात हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले भी अभिषेक पर हमला हुआ था जिसमें उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. मृतक के पिता ने बताया देर रात लगभग एक बजे अपराधियों ने गोली मारी और फरार हो गए. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: बेतिया में बाइक चोरी के आरोप में बांधकर युवक की जमकर पिटाई

"रात को खाना खाकर बेटा सो गया था. पहले से ही संदेह था कि अपराधी मारने की योजना बना रहे हैं. छोटा बेटा पढ़ने चला गया. पहले भी अपराधियों ने मारकर बेटे का हाथ पांव तोड़ दिया था. रात को अपराधियों को भागते हुए मैंने देखा था. करीब 1 बजे काफी हलचल देखने को मिल रही थी."- गणेश शुक्ला, मृतक के पिता

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

पढ़ें- मधेपुराः भुट्टा चोरी के आरोप में युवक को बांधकर पीटा, फिर मुंह पर कालिख पोतकर गांव घुमाया

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details