बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर जेल में कैदी की हत्या के बाद एक्शन में प्रशासन, जेल सुरक्षा को लेकर मंथन जारी - जेल आईजी मिथिलेश मिश्र

वैशाली एसपी गौरव मंगला ने बताया कि जेल सुरक्षा को लेकर जेल आईजी मिथिलेश मिश्र से वार्ता कर जेल सुरक्षा से संबंधित संसाधनों में वृद्धि करने की जरूरतों से अवगत करा दिया गया है. ताकि जेल की सुरक्षा कड़ी की जा सके.

Vaishali
कैदी की हत्या के बाद एक्शन में प्रशासन

By

Published : Jan 5, 2020, 7:58 PM IST

वैशाली: हाजीपुर मंडल कारा में हुई कुख्यात अपराधी मनीष तेलिया की हत्या के बाद जेल सुरक्षा को लेकर मंथन जारी है. वैशाली एसपी गौरव मंगला ने कहा कि जेल की सुरक्षा को लेकर संसाधनों में बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता पर रणनीति बनाई जा रही है.

गौरव मंगला, एसपी वैशाली

मामले में एफआईआर दर्ज
वैशाली एसपी गौरव मंगला ने बताया कि जेल सुरक्षा को लेकर जेल आईजी मिथिलेश मिश्र से वार्ता कर जेल सुरक्षा से संबंधित संसाधनों में वृद्धि करने की जरूरतों से अवगत करा दिया गया है. ताकि जेल की सुरक्षा कड़ी की जा सके. वहीं, उन्होंने बताया कि मंडल कारा में हुई कैदी की हत्या के मामले में तीन प्रकार के एफआईआर दर्ज की गई है. कैदी मनीष की, हत्या हथियार बरामदगी और अन्य आपत्तिजनक सामानों की जब्ती को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि अभी गोपनीय ढंग से जांच चल रही है. इसलिए पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठ सकेगा.

हाजीपुर जेल में कैदी की हत्या के बाद एक्शन में प्रशासन

हाजीपुर जेल में हुई थी कैदी की हत्या
बताते चलें कि जेल में बंद कुख्यात अनु सिंह के इशारे पर राजा बाबू नामक कैदी ने जेल में मनीष तेलिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए राजा बाबू नामक कैदी को 10 लाख का सुपारी दी गयी थी. लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बा ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. बहारहाल जेल में हुई कैदी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जेल की सुरक्षा भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. अब देखना है कि जेल में हुई इस वारदात से प्रशासन क्या सबक लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details