बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली फायरिंग कांड पर बोले ADG गंगवार- 'बेगूसराय मामले से जोड़कर देखना ठीक नहीं' - Begusarai Firing Case

पुलिस मुख्यालय की माने तो आपसी रंजिश के कारण वैशाली में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना को बेगूसराय से जोड़कर देखना सही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर ...

एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार का वैशाली घटना पर बयान
एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार का वैशाली घटना पर बयान

By

Published : Sep 19, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 4:33 PM IST

वैशाली/पटना:बेगूसराय घटना के तर्जपर जिस तरह से कल देर रात वैशाली जिले के एक वार्ड पार्षद के घर के सामने गोलियों की बौछार (Firing In Vaishali) की गई थी. इस मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेन्द्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) का कहना है कि इस घटना को बेगूसराय से जोड़कर देखना बिल्कुल सही नहीं है. इस घटना में कुछ लोगों ने बाइक पर सवार होकर वार्ड 1 के पार्षद के घर के सामने 2 से 3 राउंड फायरिंग की.

पढ़ें:बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

वार्ड पार्षद ने कराई FIR :इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद ने एफआईआर दर्ज करायी है. जिसमें यह बताया गया कि उनके किसी दुश्मन ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी.

'आपसी रंजिश में गोलीबारी':उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्षद ने शिकायत में कहा कि नगर निकाय चुनाव होना है. ऐसे में उसी ने उम्मीद जताई है कि चुनावी रंजिश में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने साफ कहा कि बेगूसराय घटना से इस घटना को जोड़कर बिहार पुलिस मुख्यालय नहीं देख रही है. फिलहाल पुलिस हर पहलू को केन्द्र में रखकर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कार्रवाई की जाएगी.

"एक व्यक्ति हैं, जो वहां के पार्षद है. उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने चौरोहे पर मोटरसाइकल सवार कुछ व्यक्ति थे, जो 2 से 3 राउंड फायरिंग किया है. पुलिस को सुबह में सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन खोखे मिले हैं. पार्षद ने बताया कि विरोध इस घटना को अंजाम दे सकते हैं. हमलोग इस घटना को बेगूसराय की घटना से जोड़कर नहीं देख रहे. पार्षद ने भी शिकायती आवेदन में बताया कि ऐसी घटना विरोधी भी कर सकते हैं"-जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

यह है पूरा मामला:बीती रात रविवार कोबाइक सवार अपराधियों ने वैशाली के मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी. इस घटना को बेगूसराय फायरिंग मामले से जोड़कर देखा जा रहा था. ऐसे में फायरिंग के बाद से इलाके में दहशत फैल गई.

बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: आपको बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर पूरा बिहार सिहर उठा है. इस मामले में सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग (Begusarai Firing Case) करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है.

चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 19, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details