वैशाली: बिहार मेंलोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. इसे लेकर मुंबई में रहकर अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाले एक्टर कुंदन सिंह सोनपुर अपने घर लौट आए हैं. कुंदन सिंह हर साल महापर्व छठ में अपने घर सोनपुर लौटते हैं लेकिन इस बार लौटते ही उन्होंने वैष्णवी अग्रवाल के द्वारा गाये एक छठ गीत की शूटिंग पूरी की है. अब गीत को रिलीज भी किया गया है. जिसकी काफी सराहना की जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि छठ गीत के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश भी दिया जा रहा है.
वैष्णवी अग्रवाल की आवाज का चला जादू
एडीजी वे दिया नशा मुक्ति का संदेश: इस गीत के लास्ट में आईपीएस कमल किशोर सिंह जो की एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस है उनका एक वीडियो रखा गया है. छठ गीत रिलीज होने के बाद लोगों से काफी सराहना मिल रही है. साई विनायक फिल्म के बैनर तले बनी इस छठ गीत के बारे में कुंदन सिंह ने बताया कि इसकी शूटिंग पटना, हाजीपुर और सोनपुर में पूरी की गई है. इस गाने में एक्टर कुंदन सिंह के साथ एक्ट्रेस सोनी कुमारी मौजूद हैं. वहीं अन्य एक्टर में विनोद शर्मा, अजीत सिंह, परितोष चित्रांश नजर आ रहे हैं.
वैष्णवी की आवाज का चला जादू: गोरखपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली वैष्णवी अग्रवाल ने जहां आवाज दी है वहीं म्यूजिक मुंबई के उमंग जैन का है. कैमरे की जिम्मेदारी रंजन उपाध्याय ने संभाली थी और गाने की एडिटिंग धनशील कुमार ने मुंबई में की है. कुंदन सिंह बताते हैं कि बचपन से ही बिहार के महापर्व छठ को वह देखते आ रहे हैं उनकी दिली तमन्ना थी कि वह एक बार अपने गांव के बीच में महापर्व छठ गाने की शूटिंग करें और उसे रिलीज करें.
"बचपन से ही बिहार के महापर्व छठ को वह देखते आ रहे हैं मेरी तमन्ना थी कि एक बार अपने गांव अपने शहर के बीच में महापर्व छठ गाने की शूटिंग करें और उसे रिलीज करें. मुझे बहुत खुशी है कि इस बार मैंने यह काम पूरा किया है इसे काफी सराहा जा रहा है. इस छठ गीत के माध्यम से नशा मुक्ति का भी संदेश दिया गया है."- कुंदन सिंह, अभिनेता
पढ़ें-छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू