वैशालीःबिहार के हाजीपुर सदर अस्पतालके कैदी वार्ड में भर्ती एक कैदी संग कॉल गर्ल के पकड़े जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधक (Action On Hajipur Sadar Hospital Manager) का अनियमितता के आरोप में तबादला कर दिया गया है. अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण शाही ने कॉल गर्ल मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज निकालने का प्रयास किया था. लेकिन फुटेज नहीं निकल पाया. फुटेज नहीं निकलने की जानकारी लेने पर बताया गया कि 17 सितंबर के बाद का फुटेज नहीं है. बताया गया कि सीसीटीवी में खराबी के कारण अस्पताल परिसर की गतिविधि सीसीटीवी में रिकॉर्ड नहीं हुई.
ये भी पढ़ेंःअस्पताल के कैदी वार्ड में कॉल गर्ल्स: मौज करते पकड़ा गया मर्डर का आरोपी, मोबाइल लोकेशन पर पड़ा छापा
अस्पताल का सीसीटीवी खराब थाः इस मामले में अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद मजहर अली से जब सिविल सर्जन ने पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से सीसीटीवी खराब था. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद मजहर अली का तबादला महुआ अनुमंडल अस्पताल किया गया है. उन पर वैशाली डीएम एसपाल मीना के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है. उन्हें छपरा रेफरल अस्पताल के प्रबंधक को सदर अस्पताल का प्रबंधक बनाया गया है.
वहीं, इस विषय में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो नहीं मिलने के कारण लापरवाही के आरोप में अस्पताल प्रबंधक मजहर अली पर कार्रवाई की गई है. उन्हें डीएम के आदेश पर हटाया गया है.