वैशालीःबिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बीच शराब तस्करी और निर्माण और शराब पीने का सिलसिला जारी है. इसी बीच हाल में वैशली में 8 लोगों को कुचलने वाले ट्रक चालक की ओर से जिले में 40 रुपए ग्लास में शराब मिलने के खुलासे के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग से मुख्यालय की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद उत्पाद विभाग की ओर से जिला में शराब तस्करों और पियक्कड़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग ने 101 लोगों को गिरफ्तार (liquor smuggling case in vaishali many arrested) किया है. इनमें 20 लोगों पर शराब कारोबारी और 81 शराबी शामिल हैं. सभी को वैशाली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-एक-एक कर निकलने लगी शख्स की जैकेट से शराब, हैरान रह गई बिहार पुलिस
"बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. ऐसे में शराब के धंधेबाज और शराब पीने वाले पर कराई से उत्पाद विभाग काम कर रही हैं, जिसके तहत 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी को अंजाम देने के लिए 4 टीमें बनाई गई थी. जिले के दियारा क्षेत्र सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से 24 घंटे में लगातार कार्रवाई के बाद गिरफ्तारियां हुई हैं."-विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक, हाजीपुर