बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथ पैर बांधकर चोर को ग्रामीणों ने पीटा, फिल्मी स्टाइल में बोला- 'जान से मार दो, मैने ही चोरी की..' - वैशाली की खबर

वैशाली में चोरी के आरोपी की हाथ पैर बांधकर पिटाई कर गांववालों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने भी चोरी के आरोपी को पीआर बॉण्ड पर तुरंत ही छोड़ दिया. जिस दौरान चोर को ग्रामीण पीट रहे थे उसका वीडियो अब वायरल (Vaishali Viral Video) हो रहा है. पढ़ें -

वैशाली
हाथ पैर बांध कर चोरी के आरोपी की पिटाई

By

Published : Nov 1, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 4:17 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. आक्रोशित गांव वालों ने हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर (Accused of theft Beaten up in Vaishali ) दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है. ये पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर पंचायत के लक्ष्मीनारायणपुर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर की पिटाई हो रही है. लेकिन वह फिल्मी अंदाज में डायलॉगबाजी करने लगता है, कहता है कि 'जितना मारना है मार लो. जान से मार दो. चोरी मैने ही की है. चोरी का सामान लाकर लौटा दूंगा.'

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी दुकान में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले उड़े चोर

ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस ने चोरी के आरोपी को छोड़ा: गांव वाले पकड़े गए चोर से पूछते हैं कि घर में किस रास्ते घुसा? तो उसने बताया कि करकट हटाकर घर में घुसा था. इस बारे में लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जिसे पीआर पर बॉण्ड भरवाकर तत्काल छोड़ दिया गया है. लेकिन पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.

वैशाली में चोरी: पकड़े गए चोर के बारे में अजय साह के बेटे राहुल कुमार ने लालगंज थाने में आवेदन दिया कि एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया है जबकि उसके साथ दो व्यक्ति थे जो भाग गए. घर से 80 हजार रुपए कैश और मोबाइल और दुकान का सामान अपने साथ ले गया (Theft In Vaishali) है. आवेदन में आगे लिखा है कि पकड़े जाने के बाद हमने उसे 1 बजे रात को लालगंज थाने के सुपुर्द कर दिया है. गौरतलब है कि ये घटना शनिवार की रात को हुई थी.

चोर की पिटाई का वीडियो वायरल: पकड़े गए युवक के पास से कोई भी चोरी का सामान बरामद नहीं किया गया था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वह स्थानीय सूत्रों की मानें तो चोरी के दौरान पकड़ा गया युवक स्मैक के नशे में था. वह मार खाने के बावजूद फिल्मी अंदाज में किसी हीरो की तरह बैठा हुआ था. यही कारण है कि उसके द्वारा फिल्मी डायलॉग बोला गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


"चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था जिसे पीआर बांड पर तत्काल छोड़ दिया गया है लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पकड़े गए युवक के पास से कोई भी चोरी का सामान बरामद नहीं किया गया था फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है" - अमरेंद्र कुमार, लालगंज थानाध्यक्ष

Last Updated : Nov 1, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details