बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः सोना लूट कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, दो किलो सोना बरामद - SP Jaggu Nath Ready

मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से हुई लूट मामले में अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

vaishali
एसपी जग्गू नाथ रेडी

By

Published : Dec 28, 2019, 8:59 AM IST

वैशालीः हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से हुई लूट मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से लगभग 2 किलो सोना भी बरामद किया है.

अब तक 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
वैशाली एसपी जग्गू नाथ रेडी ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर के रहने वाले सतीश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके घर के पास से जमीन में गड़ा हुआ दो किलो लूट का सोना भी बरामद किया गया. अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बयान देते एसपी जग्गू नाथ रेडी

51 किलोग्राम सोने की हुई थी लूट
एसपी ने दावा किया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही लूटा गया बाकि सोना भी बरामद कर लिया जाएगा. बता दें कि हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 51 किलोग्राम सोने की लूट हुई थी. जिसमें पुलिस लगातार छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: अपराधियों ने मुखिया के बेटे पर की अंधाधुंध फायरिंग, गंभीर हालत में इलाज जारी

पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है गिरफ्तारी
बहरहाल सोना लूट कांड में पुलिस ने परत दर परत कांड का खुलासे करने में सफलता हासिल की है, लेकिन लूटे गए शेष सोने की बरामदगी अभी बाकी है. आरोपियों की गिरफ्तारी अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details