बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ट्रेन में डंडामार लूट गिरोह' का भंडाफोड़, वैशाली में 21 नवंबर को छात्रा से लूट की बात कबूली

बीते 21 नवंबर को जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रा से लूट के मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरोह के सरगना को अपराध की योजना बनाते हुए पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

डंडा मार गिरोह का भंडाफोड़
डंडा मार गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Dec 2, 2021, 3:57 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट (Vaishali train loot)करने वाले गिरोह (Robbery Gang Exposed In Vaishali) का रेल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूट की मोबाइल बरामद की गई है. बता दें कि रेल पुलिस काफी दिनों से इस गिरोह के फिराक में थी. जिसे लेकर जीआरपी, आरपीएफ की टीम संयुक्त अभियान चला रही थी.

इसे भी पढ़ें:बिहार पुलिस का निलंबित जवान निकला 'हाईवे लुटेरा गैंग' का सरगना

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 21 नवंबर एक छात्रा पिंकी कुमारी के साथ जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट (Loot With Student In Vaishali) की गई थी. जिससे छात्रा ट्रेन से नीचे गिर गई थी. जिसके बाद से ही घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह की तलाश की जा रही थी. इन गिरोह की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी, आरपीएफ और सीआइबी को संयुक्त अभियान चलाना पड़ा.

डंडा मार गिरोह का खुलासा.

ये भी पढ़ें:तेलकटवा गिरोह के आधा दर्जन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्य के खिलाफ छापेमारी जारी

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महनार थाना क्षेत्र के रहने वाले गिरोह के सरगना विशाल कुमार को रेलवे ट्रैक पर अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के दिघी के रहने वाले देवा कुमार और रामाशीष चौक के रहने वाले रोशन कुमार की गिरफ्तारी की गई.

हाजीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि विशाल कुमार की गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तो मामला खुलता चला गया. उसके निशानदेही पर दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी की गई. जिसके पास से लूट की एक मोबाइल बरामद की गई. विशाल कुमार ने पकड़े जाने के बाद बताया कि जब पिंकी कुमारी ट्रेन के गेट पर खड़ी थी, तभी डंडे से मारकर उसके मोबाइल को झपटने की योजना थी. जिसके कारण पिंकी ट्रेन से नीचे गिर गई थी.

'21 नवंबर को यह घटना गंडक पुल के पहले हुई थी. जिसमें लड़की के द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि आपातकालीन खिड़की से खिंचकर मेरा मोबाइल, हाथ से चूड़ी और चेन खिंचकर भाग गए. जिसके बाद से आरोपियों पर निगरानी रखी जा रही थी. वहीं, तीन लड़के देवा, रोशन और विशाल हाथ में डंडा लिए खड़े थे और ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान खदेड़कर विशाल को पकड़ लिया गया. इसके साथ ही विशाल के निशानदेही पर देवा और रोशन को भी पकड़ा गया.' -रंजीत कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details