बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः रेड मारने जा रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, थाना प्रभारी समेत 7 घायल - वैशाली पुलिस

रेड करने लिए निकली पुलिस की गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई. जिसे बचाने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस दुर्घटना में थाना प्रभारी संतोष कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरे पुलिसकर्मी भी हाजीपुर के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट हैं.

vaishali
vaishali

By

Published : Aug 12, 2020, 10:35 AM IST

वैशाली: हाजीपुर लालगंज रोड पर स्थित श्रीरामपुर गांव के समीप एक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में कर्ताहा थाना की गाड़ी पलट गई है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में कुल 7 पुलिसकर्मी सवार थे. सभी घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित गणेश नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. गंभीर रुप से घायल कर्ताहा थाना प्रभारी संतोष कुमार को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी हाजीपुर में रेड करने के लिए निकले थे. हाजीपुर लालगंज रोड में श्रीरामपुर गांव से गुजरने के दौरान सड़क के बीच में अचानक नीलगाय आ गई. नीलगाय को ड्राइवर ने बचाने की बहुत कोशिश की. इसी क्रम में पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस सड़क दुर्घटना में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है. थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावा महिला पुलिसकर्मी को भी गंभीर चोट लगी है.

पेश है रिपोर्ट

थाना प्रभारी आईसीयू में भर्ती

वहीं, घटना की सूचना पाकर वैशाली एसपी गौरव मंगला, डीएसपी राघव दयाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायल पुलिस कर्मियों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. दुर्घटना में थाना प्रभारी संतोष कुमार गंभीर रुप से घायल हैं. गंभीर चोट लगने से थाना प्रभारी की स्थिति गंभीर है. गंभीर रुप से घायल थाना प्रभारी को आईसीयू में भर्ती किया गया है.

दुर्घटना में घायल महिला पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details