वैशालीःबिहार में वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्यका कार्यक्रम महोत्सव के सरकारी पंडाल में आयोजित किया गया था. बड़ी संख्या में स्रोता भी अभिजीत को सुनने के लिए पंडाल में मौजूद थे. जिला प्रशासन की ओर से भी तमाम तरह की व्यवस्था की गई थी. तय कार्यक्रम के मुताबिक अभिजीत आए थे और उन्होंने महफिल में समा भी बांध दिया. लेकिन इस दौरान हंसी मजाक में वह कुछ ऐसा बोल गए जिसके आने वाले दिनों में कई मायने निकाले जा सकते हैं.
Singer Abhijit ने बेटे से कहा- 'अगर तुम यहां नहीं आते तो उठाकर लाए जाते.. क्योंकि यह बिहार है'
वैशाली महोत्सव के मंच पर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. हालांकि कुछ लोगों को उनकी बात असहज भी लगी लेकिन कहते हैं ना कि हंसी मजाक में तो सब चलता है. दरअसल महोत्सव में अभिजीत अपने बेटे जय भट्टाचार्य के साथ पहुंचे थे, जहां उसे प्रमोट करने के दौरान हंसी मजाक में वो बिहार के लोगों को दबंग बता गए.
बेटे जय भट्टाचार्य ने भी लूटी महफिलःवैशाली महोत्सव के मंच से अभिजीत ने जब अपने बेटे जय भट्टाचार्य का लोगों से परिचय कराया तो इस दौरान उन्होंने अपने बेटे से कहा कि 'अगर तुम यहां नहीं आते तो उठवा लेते क्योंकि यह बिहार है'. अभिजीत ने यह भी कहा कि वो अपने बेटे को यहां जबरदस्ती घसीट कर लाए हैं. हालांकि अभिजीत का इरादा सिर्फ माहौल को खुशनुमा रखना और उन लोगों को गुदगुदाना था. ताकि कार्यक्रम का एक माहौल बन सके और वह अपने बेटे से लोगों को रूबरू करा सकें. अभिजीत के बेटे जय भट्टाचार्य ने भी बेहतरीन गायकी की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. उनके लिए भी दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं, कई गाने जय भट्टाचार्य ने भी दर्शकों के सामने गाया, जिसे लोगों ने खूब सराहा.
"पापा लोग प्रमोट करते हैं लेकिन मैं इसको बड़ी मुश्किल से जबरदस्ती लेकर आया हूं और आप लोग जबरदस्ती इसको गवाए. मुझे लगता है आप लोग आशीर्वाद देंगे. अगर इसमें टैलेंट होगा तो.. बुलाया नहीं क्या है घसीट कर लाया हूं, मैं उठा कर लाया हूं. यह बिहार है, नहीं आते तो उठवा लेते हैं. यहां पर प्यार से उठवा लेंगे"-अभिजीत भट्टाचार्य, प्लेबैक सिंगर