बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में दिनदहाड़े कोर्ट कर्मी की गोली मारकर हत्या - murder in hajipur

घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

lawyer clerk shot dead in hajipur
हाजीपुर में अधिवक्ता लिपिक की हत्या

By

Published : Dec 23, 2019, 2:47 PM IST

वैशाली: हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास कुछ बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हाजीपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता लिपिक की हत्या कर दी. दरअसल, अधिवक्ता लिपिक ई रिक्शा से जा रहे थे जब अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. वहीं, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पहले घात लगा बैठे थे अपराधी
मृतक अधिवक्ता लिपिक अमरजीत सिंह नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास ई रिक्शा से जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए 2 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बना दिया और उन पर फायरिंग करने लगे. घटना के दौरान ई रिक्शा में उनके पास बैठे एक अन्य अधिवक्ता भी घायल हो गए. वहीं, घटना का पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां लोगों की ओर से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

दिनदहाड़े अधिवक्ता लिपिक की गोली मार कर की गई हत्या

पुलिस कर रही जांच
इलाज के दौरान डॉक्टर ने अमरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details