वैशाली: हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास कुछ बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हाजीपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता लिपिक की हत्या कर दी. दरअसल, अधिवक्ता लिपिक ई रिक्शा से जा रहे थे जब अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. वहीं, घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
हाजीपुर में दिनदहाड़े कोर्ट कर्मी की गोली मारकर हत्या - murder in hajipur
घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले घात लगा बैठे थे अपराधी
मृतक अधिवक्ता लिपिक अमरजीत सिंह नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास ई रिक्शा से जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए 2 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें निशाना बना दिया और उन पर फायरिंग करने लगे. घटना के दौरान ई रिक्शा में उनके पास बैठे एक अन्य अधिवक्ता भी घायल हो गए. वहीं, घटना का पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां लोगों की ओर से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस कर रही जांच
इलाज के दौरान डॉक्टर ने अमरजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.