वैशाली: पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय में देर रात अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेल अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंची. इसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
दरअसल, पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय के वैशाली प्रेक्षा गृह में अवस्थित क्लेम सेक्शन में देर रात अचानक आग लग गई. जलने की गंध मिलने पर चौकीदार ने रेलवे के अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जोन के कई बड़े अधिकारी भागे-भागे जोनल कार्यालय पहुंचे. वहीं, सूचना पाकर पुलिस बल भी मौके पर पहुंची. इसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाई गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक क्लेम सेक्शन में रखे कई कंप्यूटर एयर कंडीशन और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए.