हाजीपुर में 79 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र वैशाली : बिहार के वैशाली में हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे जोनल ऑफिस है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में लगभग 51000 से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटा गया. इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के रेल सभागार में नवनियुक्त 79 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ अन्य गण मान्य लोग उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें :PM Modi Rozgar Mela: पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 51 हजार से अधिक बांटे नियुक्ति पत्र
नरेंद्र मोदी को बताया सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री : केंद्रीय मंत्री ने दर्जन भर से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. मंच से भाषण देते हुए पशुपति कुमार पारस ने आजादी के बाद से अब तक हुए प्रधानमंत्री में पीएम मोदी को सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री करार दिया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश में आजादी के बाद 75 वर्षों में पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है. यह प्रधानमंत्री के साथ-साथ देश के नेता और विदेश में भी इनकी पूछ है. आज अपने देश का नाम पूरे विश्व में गौरव के साथ लोग लेते हैं.
"आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि देश का कोई व्यक्ति भूखा नहीं मारा होगा. आज से 21 वर्ष पहले भूख से लोग मर जाते थे. डॉक्टर रिपोर्ट देता था बीमारी के चलते मर गया, लेकिन नहीं, लोग भूख से मरते थे. हमारे प्रधानमंत्री की देन है कि देश में कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मर सकता है. सबकी व्यवस्था उन्होंने की है. सभी व्यवस्थाओं पर हमारे प्रधानमंत्री का ध्यान है. क्योंकि वह गरीब परिवार से आते हैं और गरीबों के हित की बात करते हैं."- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
'हर माह बांटे जा रहे नियुक्तिपत्र': पशुपति पारस ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि इस देश में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला है. गौरव की बात है कि आज 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात होने के बाद लोगों को नौकरी मिल रहा हैं. यह दसवां महीना है जब प्रत्येक माह में देश में 70 हजार 80 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. मेरा भी सौभाग्य है कि मैं रांची में, पटना में व हाजीपुर में रोजगार मेला में आने का मौका मिला. आने वाले समय में देश का भविष्य आप युवाओं पर निर्भर करता है.