बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: 7 वर्षीय बच्ची की गला रेत कर हत्या, परिजनों में मातम - 7 वर्षीय बच्ची की गला रेत कर हत्या,

7 वर्षीय बच्ची शनिवार की सुबह 10 बजे से गायब हो गई थी. इसके बाद परिजन द्वारा खोजबीन के दौरान एक झाड़ी में बच्ची का शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Vaishali
Vaishali

By

Published : Aug 19, 2020, 10:23 AM IST

वैशाली:जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक 7 वर्षीय बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई. बच्ची का शव घर के पास से बरामद किया गया है. मृतका के पिता के बयान पर दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों में एक मृतका का सगा मामा भी है. दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

दरअसल 7 वर्षीय बच्ची शनिवार की सुबह 10 बजे से गायब हो गई थी. इसके बाद परिजन द्वारा खोजबीन के दौरान एक झाड़ी में बच्ची का शव बरामद हुआ. बच्ची की हत्या की सूचना मिलते ही थानाअध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

छानबीन में जुटी पुलिस
बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और मृतक बच्ची के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details