सोनपुर: 10 नवंबर से विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू होने जा रहा है. यहां इसकी युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. इस बार यहां दर्शकों के लिए 7 थियेटर होंगे. प्रशासन से इसके लिए लाइसेंस की अनुमति मांगे जाने की बात कही जा रही है.
सोनपुर पशु मेला की तैयारी अंतिम चरण में है. अभी से ही यहां कई पशुओं का जमघट लगने लगा है. घोड़े सहित 20 हाथी अभी ही मेले में पहुंच चुके हैं. दुकाने अभी से ही सजने लगी है. इसके साथ इस बार यहां दर्शकों के लिए सात थियेटर भी पहुंचे चुके हैं. पिछले बार थियेटर की संख्या 5 ही था. इससे मेले का रौनक बढ़ने लगा है.
थियेटर की होगी पहले शुरुआत
थियेटर मालिकों ने बताया कि प्रशासन इस बार मेला की शुरुआत के दिन से ही थियेटर शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी. मेले के दो दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा में लाखों लोग गंगा स्नान करने सोनपुर पहुंचते हैं. थियेटर की शुरुआत हो जाने से अच्छी कमाई हो सकेगी. पिछले बार थियेटर की अनुमति में देरी से नुकसान उठाना पड़ा था.
सोनपुर मेला के लिए लगा पोस्टर 2 करोड़ 74 लाख की रही डाक
बता दें कि इस बार सोंनपुर के हरिहर क्षेत्र मेला परिसर में सरकारी डाक 2 करोड़ 74 लाख की लगी है. यह पिछले साल से 70 लाख ज्यादा है. पिछले साल मेला परिसर के सरकारी जमीन का डाक 2 करोड़ 4 लाख लगी थी. यहां सरकारी जमीन पर प्रति थियेटर को जमीन और डेक्रोशन में 40 लाख की राशि खर्च उठानी पड़ती है.