वैशाली:बिहार के वैशाली में शराब के नशे में अनाप-सनाप बोल रहे शख्स को टोकना एक परिवार पर भारी पड़ गया. आरोप है कि पियक्कड़ रात में हुए कहासुनी का बदला लेने के लिए पूरे परिवार के साथ सुबह होते ही उक्त परिवार के घर पर पहुंच गया और लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. इस घटना में 6 लोग घायल हो गये (6 People Injured In Fight). आरोपी द्वारा दोबारा पीटने और जान से मारने की धमकी भी दी गई है. पूरा मामला जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: सरकारी कर्मचारी ने तोड़ी शराब ना पीने की शपथ, सड़क पर हंगामा करते लोगों ने पकड़ा
हंगामा करने से रोका तो की मारपीट: वायरल वीडियो मे साफ तौर से दिख रहा है कि कुछ लोग लाठी-डंटे से लैस होकर गली-गलौज करते हुए जाते है और लाठियां चलाते हैं. साथ में धमकी भी देते हैं. वायरल वीडियो के ऑडियो में साफ-साफ आरोपी की आवाज सुनाई दे रहा है, जिसमें वह दुबारा पीटने की और जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं वीडियो में एक अन्य सख्स जख्मी को डॉक्टर के यहां ले जाने की बात भी बोल रहा है. यह पूरी घटना विद्दुपुर थाना क्षेत्र के सहादुल्लापुर की बताई गई है.
मारपीट में 6 लोग घायल: बताया जा रहा है कि गांव में एक शादी समारोह में लोग जमा हुए थे. इस बीच एक सख्स शराब के नशे में अनाप-सनाप बोल रहा था. जिसको एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा रोका गया. इसी पर पहले कहा सुनी हुई फिर हाथपाई भी हुआ, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. लेकिन दिन में रात की कहा-सुनी का बदला लेने शख्स पहुंच गया और मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए विद्दुपुर स्वस्थ्य केंद्र लाया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई. इसके बाद जख्मी लोगों के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की करवाई में जुट गई है. इस संबंध में जख्मी हुए राजा कुमार ने बताया कि रात में हल्ला-फसाद हुआ था और सुबह में आकर सब कोई मिल करके आया और लाठी चलाने लगा.
"रात में हल्ला फसाद हुआ था और सुबह में आकर सब कोई मिल कर आया और लाठी चलाने लगा. चंदेश्वर पासवान अपने 6 लड़कों और अन्य लोगों के साथ में था. जिसमें 6 लोग घायल हुआ है. रात को पीकर आ रहा था और अनाप-सनाप बोलने लगा तो कहासुनी हुई थी. हमारे गांव में ही बारात आयी थी, जिसमें झगड़ा हुआ था."- राजा कुमार, पीड़ित
"रात में एक बारात आया था जिसमें दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दिन में मारपीट हुआ है, इसमें 4 लोग के करीब जख्मी हुए है. जख्मी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- फैयाज अहमद, विद्दुपुर थानाध्यक्ष