वैशाली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) का पालन कराने के लिए शुक्रवार को पूरे प्रदेश में शपथ ग्रहण हुआ. शपथ के बाद मद्य निषेध विभाग एक्शन मोड में नजर आ रही है. शनिवार को मद्य निषेध विभाग पटना (Prohibition Department Patna) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली में छापेमारी की. जहां नगर थाना क्षेत्र हाजीपुर से हरियाणा नंबर की ट्रक से 50 लाख कीमत की 540 कार्टन विदेशी शराब बरामद (540 Cartons Foreign Liquor Recovered in Vaishali) की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वैशाली के किसी बड़े माफिया ने भारी मात्रा में शराब तस्करी के लिए मंगवायी थी.
ये भी पढ़ें- बंगाल की 'दीदी' का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!
मिली जानकारी के अनुसार, पटना मद्य निषेध विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर में शराब का एक बड़ा खेप लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पटना मद्य निषेद विभाग की टीम व नगर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के राजेंद्र मोड़ के समीप पहुंची. जहां एक ट्रक चालक पुलिस को देख ट्रक लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में राजेंद्र मोड़ के समीप ट्रक एक गड्ढे में फंस गयी. मौके से पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को दबोच लिया. तलाशी के दौरान ट्रक पर लदे चूना के बोरे के नीचे छुपा कर 540 कार्टन शराब रखी गयी थी. ट्रक गड्ढे में फंसे जाने के कारण ट्रक पर लदी शराब के सभी कार्टन को दूसरे गाड़ी में रख कर नगर थाना लाया गया. बताया जाता है कि शराब झारखंड से लायी गयी था. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है.