वैशाली : बिहार के वैशाली में भारी मात्रा में शराब की बरमादगी हुई है. सराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर शंभूपुर कुंवारी चौर से एक ट्रक शराब के साथ पांच पिकअप वैन को जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. हालांकि पुलिस के आने की भनक शराब के धंधेबाजों को लग गई और अंधेरे का लाभ उठाते हुए सभी धंधेबाज वहां से भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें - Vaishali Crime News: शराब तस्करों के खिलाफ दियारा में छापेमारी, 27 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब किया नष्ट
पुलिस ने ट्रक को चारों तरफ से घेरा : बताया गया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंभूपुर कुंवारी चौर पर एक ट्रक विदेशी शराब लाई गई है. ट्रक से शराब को अनलोड किया जा रहा है. इसके लिए कई पिकअप लगाए गए हैं. उन्हीं पिकअप वैन से शराब की खेप अन्य जगहों पर पहुंचाई जाएगी. सूचना मिलते ही सराय थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां शराब लदे ट्रक को चारों ओर से घेर लिया गया.
50 लाख की शराब बरामद : हालांकि पुलिस पहुंचकर जब तक मोर्चा संभालती तब तक धंधेबाजों को पुलिस के वहां आने की भनक लग गई और वह लोग वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस ने ट्रक के साथ पांच पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. छापेमारी के दौरान ट्रक से करीब 600 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए हो सकती है.
"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. छापेमारी के दौरान ट्रक से करीब 600 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए हो सकती है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. शराब की खेप किसके द्वारा मंगाई गई थी, पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है."- गौरव श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सराय
भूसे की आड़ में शराब की तस्करी : जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने पाया कि ट्रक पर धान के भूसे की आड़ में भारी मात्रा में शराब छिपाकर लाई गयी थी. जिसे कई पिकअप वैन के जरिए इसे अनलोड किया जा रहा था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. शराब की खेप किसके द्वारा मंगाई गई थी पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है.