बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में 40 लाख का डाका डालकर उत्तराखंड में था छिपा, पुलिस ने दबोचा

वैशाली जिले में 40 लाख रुपए की डकैती की वरदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तराखंड के नैनीताल जिले में छिपा हुआ था. एसओजी ने हल्द्वानी से उसे गिरफ्तार किया है.

haldwani
haldwani

By

Published : Feb 19, 2021, 4:53 PM IST

हल्द्वानी/वैशाली:बिहार पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने 40 लाख रुपए की बैंक डकैती मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी ने बीती 28 जनवरी को बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक की ब्रांच से दिनदहाड़े 40 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी का नाम विनोद कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब है.

ये भी पढ़ें - बड़ी खबर: चारा घोटाला मामले में लालू यादव को नहीं मिली जमानत

एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि नैनीताल पुलिस को बिहार की वैशाली पुलिस ने सूचना दी थी कि 40 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी विनोद इन दिन नैनीताल में है. इसके बाद एसओजी ने वैशाली पुलिस की सूचना पर आरोपी विनोद कुमार को हल्द्वानी के भीमताल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें - बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस

एसओजी प्रभारी के मुताबिक आरोपी को लेने के लिए वैशाली पुलिस हल्द्वानी पहुंच गई है. उसे कोर्ट में पेश कर वैशाली ले जाने की तैयारी की जा रही है. विनोद एक्सिस बैंक में हुई 40 लाख रुपए की डकैती का मुख्य आरोपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details