वैशालीःबिहार के वैशाली में बदमाशों ने सीएसपी कर्मचारी को गोली मार कर 4 लाख रुपये लूट(4 Lakh Loot From CSP Staff in Vaishali) लिए. लूट की घटना लालगंज थाना क्षेत्र के अंबाला रोड में लंगड़ी पाकड़ मुर्गी फार्म के पास की है. घायल कर्मचारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला
घटना के संबंध में घायल कर्मचारी बेलका गांव के उदय नारायण साह का बेटा रितेश कुमार है. रितेश ने बताया कि वह लालगंज के एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र बेलका में काम करता है. देर शाम पैसा लेकर बेलका जा रहा था. इसी दौरान अंबाला रोड में लंगड़ी पाकड़ मुर्गी फार्म के पास दो बाइक से चार अपराधी आए. अपराधियों ने घेरकर पैर और सीने में गोली मार कर 4 लाख रुपये का थैला छीन लिया. घटना के बाद स्थानीय लोग घायल कर्मचारी को रेफरल अस्पताल लालगंज इलाज के लिए ले गये.
घायल रितेश ने आगे बताया कि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मामले की जांच कर रहे हैं. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.