बिहार

bihar

ETV Bharat / state

32 लाख रुपये की 320 कार्टन शराब बरामद, घने कुहासे का फायदा उठाकर शराब माफिया फरार - vaishali news

सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी कला गांव स्थित 53 नंबर रेलवे ढाला के नजदीक गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक कंटेनर में तहखाना बना कर उस में छुपाकर लाई गई 320 कार्टन विदेशी शराब की एक बड़ी बरामद की गई है. साथ ही मौके से दो पिकअप वैन भी बरामद किया गया है.

vaishali
32 लाख रुपया की 320 कार्टन शराब बरामद,

By

Published : Jan 25, 2021, 2:13 PM IST

वैशाली:जिले के दिग्घी कला पूर्वी गांव में एक कंटेनर में छिपाकर लाई गई शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं मौके से दो पिकअप वैन भी बरामद किया गया है. हालांकि, घने कुहासे के कारण शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें..भारत-चीन सेना के बीच सिक्किम में मामूली झड़प, स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सुलझाया

घने कुहासे का फायदा उठाकर शराब माफिया फरार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक कंटेनर में तहखाना बना कर उस में छुपाकर लाई गई 320 कार्टन विदेशी शराब की एक बड़ी बरामद की गई है. साथ ही मौके से दो पिकअप वैन भी बरामद किया गया है. जिस पिकअप भान से शराब की खेप उतारने की तैयारी शराब माफियाओं द्वारा की जा रही थी कि इसके पहले ही पुलिस ने छापा मार दिया. पुलिस की गाड़ी आते देख घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई और घने कुहासे का फायदा उठाकर शराब माफिया भागने में सफल रहें.

ये भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश की शराब नीति में बदलाव का निर्णय शराबबंदी के बिहार मॉडल की जीत: JDU

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
बहरहाल घटना स्थल पर पहुचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दिग्घी पूर्वी कला गावं में 53 नंबर रेलवे गुमटी के समीप शराब की बड़ी खेप पहुची है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई तो एक बड़े कंटेनर में तहखाना बना कर लाई गई 320 कार्टन शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई. जिस की कीमत 32 लाख रुपये बतायी जा रही है. पकड़ी गई शराब को पुलिस ने थाना पर ले आई और शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details