वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के महुआ प्रखंड (Robbery in Mahua Block) में पिस्तौल की नोंक पर हुईलूट(Robbery on Pistol) का पुलिस ने खुलासा किया है. इस लूटकांड में शामिल लुटेरे गिरोह के 3 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से एक ऑल्टो कार बरामद की गयी है. पुलिस पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपराधियों ने लूटा, गले में मारी गोली
बता दें कि 19 अक्टूबर को देर रात महुआ थाना क्षेत्र (Robbery in Mahua Police Station Area) के फतुहा पुल पर एक कार की लूट हुई थी. लूट के बाद पीड़ित कार मालिक अमित कुमार के बयान पर पुलिस ने महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. अमित कुमार ने बताया था कि पिस्तौल दिखा कर तीन लुटरों ने उनकी कार लूट ली है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी.