वैशालीःबिहार के वैशाली जिले में पुलिस ने लूटपाट गिरोह के 3 सदस्यों को अपराध की योजनाबनाने के दौरान गिरफ्तार (3 Criminals Arrested In Vaishali) किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 2 लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपूर रेलवे ग्राउंड से इनलोगों को गिरफ्तर किया. मामले में एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-सारण लूटकांड का खुलासा: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आय तीनों अपराधियों की पहचान शुभम कुमार, रिंकू कुमार और दशरथ कुमार बताया जा रहा है. तीनों सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव का रहने वाले हैं. पूछताछ में इन अपराधियों कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रास्ते में आए दिन लूट व चोरी की घटनाएं होती थी. कई लोगों के साथ लूटपाट की बात पुलिस के सामने आने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी.
एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने आगे बताया कि जानकारी मिली कि तीन की संख्या में अपराधी भरपूर रेलवे ग्राउंड में बैठ कर अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से दो अपराधियों को पकड़ा गया जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा.