वैशाली: जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. चेहराकलां के बस्ती सरसीकन गांव में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जाता है कि ये सभी बच्चे पोखर में नहाने गए थे. जेसीबी से खोदा गया पोखर गहरा है, जिसमें एक साथ तीन बच्चे डूब गए. मृत बच्चों की पहचान 14 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, 12 वर्षीय मनीष कुमार और 10 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में की गई है.
वैशाली: तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में मातम - vaishali latest news
वैशाली के चेहराकलां प्रखंड के सरसीकन गांव में पोखर में नहाने के दौरान डूबने से 3 बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
Vaishali
ठेकेदार और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखर में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की गई थी. इस कारण पोखर का घाट काफी खतरनाक बन चुका है. इस वजह से तीनों बच्चे खुद को बचाने के क्रम में डूब गए और तीनों की मौत हो गई. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती गई है. इस कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.