हाजीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य रेलगतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहें, इसके लिए रेलकर्मियों के व्यापक स्वास्थ्य हित में पूर्व मध्य रेल द्वारा कई कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें -पूर्व मध्य रेलवे के करीब 29000 रेल कर्मियों ने लिया कोविड का टीका
इसी क्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलकर्मियों के टीकाकरण पर काफी बल दिया गया है. इस दिशा में कार्य करते हुए मंगलवार तक पूर्व मध्य रेलवे के कुल कर्मचारियों के लगभग 36 प्रतिशत रेलकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है.
करीब 29 हजार रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यालय, मंडलों में कार्यरत कुल 81,706 कर्मचारियों में से 28,844 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवेअस्पतालों में यह वैक्सीन दी गई. उन्होंने बताया कि इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2,564 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 800 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया.
मंडलों में टीकाकरण
- मंडलों में दानापुर मंडल में 14,640 रेलकर्मियों में से 4,919
- समस्तीपुर मंडल में 10,804 रेलकर्मियों में से 3,359
- सोनपुर मंडल में 12,820 रेलकर्मियों में से 5,553
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14,722 रेलकर्मियों में से 3,057
- धनबाद मंडल में 22,401 रेलकर्मियों में से 9,949 रेलकर्मी का टीकाकरण
यह भी पढ़ें -कोरोना टेस्ट से लेकर वैक्सीन तक...इस Mobile App से घर बैठे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं रेलकर्मी
इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशॉप के कुल 3,755 रेलकर्मियों में से 1,208 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है.