वैशाली: बिहार के वैशाली में दीपावली पर बेचने के लिए 35 लाख का 254 कार्टून विदेशी शराब (254 cartoon foreign liquor in Vaishali) लाया गया था, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है. लोग दीपावली का त्योहार मनाने में लगे है और शराब माफिया शराब तस्करी करने में व्यस्त है. वैशाली के भगवानपुर से पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए एक ट्रक शराब पकड़ लिया है. शराब कारोबारी मौके का फायेदा उठाते हुए घटनास्थल से फरार हो गया.
पढ़ें-वैशाली में अलग-अलग घटनाओं में 84 कार्टन विदेशी शराब जब्त
फलों की आड़ में शराब का कारोबार: जब शराब कारोबारी ट्रक से शराब को अनलोड कर रहे थे, उसी समय पुलिस ने पूरा का पूरा ट्रक ही पकड़ लिया जिसमें 254 कार्टून विदेशी शराब रखा हुआ था. पुलिस से बचने के लिए सेब और अनार के बीच छुपकर यूपी से शराब को लाया गया था जिसे दीपावली और छठ में खपाने की योजना थी, लेकिन भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुद बखरा गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब को पकड़ लिया गया. हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस टीम ने एक ट्रक, एक बोलेरो के साथ 254 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर लिया. पुलिस ट्रक और बोलेरो गाड़ी के नंबर के आधार पर शराब कारोबारियों को चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई है.
35 लाख से ज्यादा का शराब बरामद:शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफियाओं के एक से बढ़कर एक करतूत सामने आ रहे हैं. जिस करी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 254 कार्टून विदेशी शराब पकड़ा है. काले बाजार में इसकी कीमत 35 लाख रूपए से ज्यादा की आंकी जा रही है. बताया गया कि छठ पूजा के लिए लाए जाने वाला सेब और अनार की आड़ में दीपावली पर बेचने के लिए शराब लाया गया. पुलिस सूत्रों की माने तो शराब उत्तर प्रदेश में कहां से आया था इसका पता अभी नहीं चला है. पुलिस शराब के अवैध धंधे से जुड़े कारोबारियों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें-तस्करी का अजब खेल: बिजली के ट्रांसफार्मर से शराब की सप्लाई, देखकर पुलिस भी दंग