बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान दम घुटने से दो सफाईकर्मियों की मौत - hajipur

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. हालांकि, दम घुटने की वजह से दोनों मजदूरों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है.

vaishali
vaishali

By

Published : Aug 12, 2020, 8:12 AM IST

वैशालीःहाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित धनौती गांव में शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है. टंकी का सेंटिंग खोलने के क्रम में सकलदीप पासवान नाम का मजदूर टंकी में गिर गया. वहीं, टंकी के अंदर फंसे मजदूर को निकालने के क्रम में दूसरा मजदूर अजीत पासवान भी टंकी में फंस गया. इस दौरान दोनों का टंकी में दम घुटने लगा. इसकी सूचना औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई.

देखें रिपोर्ट

वही,पुलिस-प्रशासन भी सकते में है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय हाजीपुर औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.

दोनों मृतक हैं रिश्तेदार
बता दें कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में शौचालय टंकी साफ करने के दौरान यह दुखद घटना हुई है. जिसमें सकलदीप पासवान के टंकी में गिरने पर बचाने गए अजीत पासवान भी टंकी में गिर गए. इस दौरान टंकी में दोनों का दम घुटने लगा. मृतक सकलदीप पासवान और अजीत पासवान दोनों रिश्तेदार थे. इस घटना से मृतक को परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details