वैशाली:बिहार के वैशाली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो (road accident in vaishali ) गई. घटना लालगंज-हाजीपुर मार्ग के पोझिया हाट स्थित स्कूल के पास अचानक एक ऑटो और कार में जोरदार टक्कर हो गया. इस हादसे में कुल छह लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रौदी पोखर के पास सड़क जाम कर दिया. वहीं भाग रहे कार चालक को खदेड़ कर करताहा लालगंज बॉडर के पास पकड़ लिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: Vaishali Crime News: बारात देखने गए बच्चे का शव बरामद, भाई के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
कार की टक्कर से पलट गई ऑटो:घटना के संबंध में बताया जा रहा कि ऑटो सवारी लेकर तिनपुलवा चौक से हाजीपुर जा रहा था. इसी दौरान पोझिया हाट के पास सवारी को उतारने लगा. तभी हाजीपुर के तरफ से जा रही कार ने ऑटो में ठोकर मार दी. जिससे ऑटो पलट गई. घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगो ने लालगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
शादी में शामिल होकर पूरे परिवार के साथ आ रहा घर:मृतक की पहचान रौदी पोखर गांव निवासी उत्तम पासवान का पुत्र मुकेश पासवान और घटारो मध्य पंचायत के स्वर्गीय नागा ठाकुर का लड़का उपेंद्र ठाकुर के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश पासवान अपने पूरे परिवार के साथ अपने भगिना के शादी में मुजफ्फरपुर जिला के रसूलपुर तुर्की गांव गया हुआ था. लौटने के दौरा हादसा हो गया. इस हादसे में मृतक के पत्नी रूबी देवी, 10 वर्षीय बेटा सौरव कुमार, 05 वर्षीय बेटी आयुषी कुमारी, 01 वर्षीय आरुषि कुमारी और मृतक के मां लक्ष्मीनिया देवी घायल हो गई है.