बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर व्यवसायी से लूटे 2.25 लाख रुपये - unknown criminal firing on businessman

हथियार के बल पर अपराधियों ने एक व्यवसायी से 2.25 लाख रुपये की लूट कर ली. साथ ही व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. हालांकि व्यवसायी बाल-बाल बच गया. पुलिस छानबीन में जुटी है.

2.5 lakh robbed from businessman in Vaishali
2.5 lakh robbed from businessman in Vaishali

By

Published : Aug 30, 2020, 2:00 PM IST

वैशाली:जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. इन अपराधियों को पुलिस का भय बिल्कुल भी नहीं है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित आरएन कॉलेज फील्ड गेट के पास हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी संजीत कुमार से 2.25 लाख रुपये की लूट कर ली. वहीं, व्यवसायी पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया. हालांकि इस घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गया.

व्यवसायी संजीत कुमार ने बताया कि वो मोटर पार्टस और हेलमेट का कारोबार करता है. हरेक दिन की तरह वो आज भी दुकान बंदकर घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान कॉलेज फील्ड के पास बीच सड़क पर बाइक लगाकर अपराधी पहले से ही खड़ा था. वहीं, पास आने पर एक अपराधी ने पहले तो कार का दरवाजा खोलना चाहा लेकिन विरोध करने पर दूसरे अपराधी ने हथियार निकाल लिया. जिसके बाद हमने गेट खोल दिया तो वो सारे रुपये निकाल लिया. इसके बाद हथियार बंद अपराधी ने एक गोली फायर कर फरार हो गया.

संवाददाता चंदन तिवारी की रिपोर्ट

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. वहीं, हाजीपुर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details