वैशालीःमहात्मा गांधी सेतु पर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे चालक सहित दो की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट है. स्थानीय लोगों ने घायल को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वैशालीः महात्मा गांधी सेतु पर ऑटो पलटने से 2 की मौत, 1 घायल - accident on Mahatma Gandhi Setu
गंगा ब्रिज थाने क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर-1 के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे चालक सहित दो की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया.
पाया नंबर-1 के पास हुई दुर्घटना
दरअसल घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर-1 के पास हुई, जिसमें दो लोगों ने जान गंवा दी. मृतकों की पहचान पटना निवासी मोती प्रसाद के बेटे मुकेश कुमार और हाजीपुर स्थित जढूआ पोखर निवासी बालेश्वर भगत के बेटे लाल देव भगत के रूप में हुई है.
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल थाने की पुलिस के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. घायल से पूरी घटना की जानकारी ली. शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.