वैशालीःबिहार में लोग अब सीधे अपराधियों के साथ लोहा ले रहे हैं. वैशाली जिले के हाजीपुर में सीएसपी से हथियार के बल पर 77 हजार की लूट हुई. लूट की घटना नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला इलाके की है. लूट के बाद तीन के संख्या में अपराधी भाग रहे थे. इसी बीच ग्राहक सेवा केंद्र कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों का पीछा किया. इस दौरान पीछा करके लोगों ने 2 अपराधी को हथियार के साथ पकड़ (2 Criminals Arrested in Hajipur) लिया. जबकि तीसरा अपराधी 70 हजार रुपये लेकर भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update : राज्य में 24 घंटे में मिले 2379 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर 3 की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हथियार के बल पर 77 हजार रुपए लूटकर तीन अपराधी कार से फरार हो गये.