बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में खुला प्रदेश का 15 वां चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट - vaishali news

प्रदेश का 15वां चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट खुलने के बाद जिले भर में 170 लंबित नाबालिग बच्चे और बच्चियों के यौन-उत्पीड़न मामलों का निष्पादन तेजी से हो सकेगा. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने कोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया था.

vaishali
vaishali

By

Published : Feb 26, 2020, 9:37 AM IST

वैशालीःजिले में सोमवार को हाजीपुर के व्यवहार न्यायालय में खुले चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट ने अपना कार्य शुरू कर दिया हैं. बता दें कि इस कोर्ट का विधिवत उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने किया था.

व्यवहार न्यायालय में खुले चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट
यह प्रदेश का 15वां चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट है. इसके खुलने के बाद जिले भर में 170 लंबित नाबालिग बच्चे और बच्चियों के यौन-उत्पीड़न मामलों का निष्पादन तेजी से हो सकेगा. यहां उनके बैठने, खाने- पीने, पढ़ने के लिये अच्छी पुस्तकें, पीने के लिये साफ पानी, खेलने के लिये मनोरंजन की सभी सुविधा होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

संजय करोल ने किया उद्घाटन
वकील शहाबुद्दीन और धर्मेंद्र सिंह ने इस कोर्ट के बारे में बताया कि इसमें नाबालिग उम्र के बच्चे और बच्चियों के साथ हुई ज्यादती, छेड़छाड़ से संबंधित आधे दर्जन से ज्यादा मामले का निपटारा किया जाएगा. साथ ही समाज में वे बदनामी को लेकर आरोपियों की नाम बताने से डरती थी, अब यहां कोर्ट के खुलने से उनके साथ हुई कोई भी घटना सार्वजनिक होने से बचेगी. साथ ही कोर्ट में अधिक जमावड़ा भी नहीं लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details