बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: कुरियर कंपनी की शाखा में 14 लाख की लूट - अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया

जानकारी के मुताबिक 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर ऑफिस में मौजूद लोगों को बंधक बनाया. फिर कैश लूटकर फरार हो गए.

कुरियर कंपनी की शाखा में लूट
कुरियर कंपनी की शाखा में लूट

By

Published : Jan 13, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:47 PM IST

हाजीपुर:जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हथसारगंज का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कुरियर कंपनी के शाखा से हथियार के बल पर 14 लाख रुपये लूट लिये. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया

जानकारी के मुताबिक 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर ऑफिस में मौजूद लोगों को बंधक बनाया. फिर कैश लूट कर फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने शोरगुल करने पर कर्मियों को गोली मारने की धमकी दी. अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र में बोले तेजस्वी- RSS के रंग में रंग चुके हैं नीतीश कुमार

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कर्मियों के मुताबिक कुरियर कंपनी के दफ्तर में उस समय ऑडिट चल रही थी, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वारदात के समय ऑफिस में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details