बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में आया 12 हाथी, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कराया जायेगा शाही स्नान - elephant in sonepur fair

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हाथियों को गंगा में नहाने के लिए ले जाया जायेगा. उस समय सैकड़ों लोगों का जत्था उसके पीछे चलेंगे. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने इस मेले को पुराने स्वरूप में वापस लाने के लिए हाथी मालिकों को निमंत्रण भेजा है.

वैशाली सोनपुर पशु मेला

By

Published : Nov 12, 2019, 4:49 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 6:27 AM IST

वैशाली:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के दूसरे दिन तक मेला में 12 हाथी आ गया है. वहीं, इन हाथियों को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नौलखा घाट पर गंगा स्नान कराया जायेगा. बताया जाता है कि इस मेले में कुल 40 से अधिक हाथियों के आने की संभावना है.

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जब हाथियों को गंगा में नहाने के लिए ले जाया जायेगा तो उस समय सैकड़ों लोगों का जत्था उसके पीछे चलेंगे. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने इस मेले को पुराने स्वरूप में वापस लाने के लिए हाथी मालिकों को निमंत्रण भेजा है.

सोनपुर मेला में आ रहे हाथी

हाथियों के रहने और खाने का समुचित प्रबंध
सोनपुर मेला में समस्तीपुर से हाथी लेकर पहुंचे महेंद्र पाल ने कहा कि उसे प्रशासन के तरफ से यहां आने का निमंत्रण दिया गया था. इसी कारण से वह अपने हाथी को लेकर आये हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हाथियों को रखने और उसके खाने-पीने का समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया है. मेला आयोजक समिति से सदस्य राजीव मुनमुन ने बताया कि इस बार मेला में 40 से अधिक हाथियों के आने की संभावना है. साथ ही मेला में आने वाले हाथियों के रहने खाने का समुचित प्रबंध किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

पिछले साल हाथियों और घोड़ों को लाना था मना
बता दें कि पिछले साल इस मेला मेला में हाथियों को लाने से मना कर दिया गया था. जिससे मेला आये लोगों को हाथी देखने के लिए नहीं मिला. लेकिन जिला प्रशासन ने इस बार हाथी लाने का फैसला किया है. जो कि काफी सराहनीय कदम है. क्योंकि सोनपुर पशु मेला हाथी, घोड़े और कई तरह के जानवरों के लिए जाना जाता है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details